राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे अलवर के अंतरराष्ट्रीय भपंग वादक यूसुफ़ ख़ान

अलवर, 21 नवंबर (हि.स.)। सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अलवर के अंतरराष्ट्रीय भपंग वादक यूसुफ़ ख़ान को उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ां युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 22 नवंबर, सुबह 11 बजे, श्री अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में केंद्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा प्रदान किया जाएगा।

यूसुफ़ ख़ान बताते हैं कि उनके दादा और पिता को भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। इससे पहले भी यूसुफ़ ख़ान को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी युवा पुरस्कार, राजस्थान स्टेट अवार्ड, अलवर गौरव अवार्ड, राजस्थान गौरव अवार्ड, जिला प्रशासन सम्मान, मतदाता जागरूकता ब्रांड एंबेसडर, मतदाता यूथ आइकॉन अलवर और पुर्तगाल सम्मान 2015 सहित कई अन्य पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

यूसुफ़ ख़ान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 देशों में भपंग वादन की प्रस्तुति देकर भारत की कला और संस्कृति को गौरवान्वित किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

   

सम्बंधित खबर