बीड़ जिले में चार ईवीएम में तोड़फ़ोड़ कर मतदान केंद्र प्रमुख को पीटा, आरोपित फरार

मुंबई, 20 नवंबर (हि.स.)। राज्य के बीड़ जिले के परली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को दोपहर चार ईवीएम मशीन में तोडफ़ोड़ करने के बाद अज्ञात आरोपितों ने मतदान केंद्र प्रमुख की पिटाई कर दी। इसके बाद सभी आरोपित फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चोरमले तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मामला दर्ज कर छानबीन का आदेश दिया।

पुलिस के अनुसार बीड़ जिले के परली वैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में आज सुबह से मतदान शुरू था। परली के घाटनंदूर में सोमेश्वर विद्यालय और जिला परिषद स्कूल के बूथ पर कई युवक जबरन घुस गए। इन युवकों ने सोमेश्वर विद्यालय के बूथ नंबर 280, 281, 283 और जिला परिषद स्कूल के बूथ नंबर 282 केंद्र पर चार मशीनें तोड़ दीं। इसका विरोध करने पर मतदान केंद्र प्रमुख मुंडे की भी पिटाई कर दी। इसके बाद सभी आरोपित फरार हो गए। इस घटना के बाद मतदान केंद्र प्रमुख मुंडे को तुरंत इलाज के लिए अंबेजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद इन चारों ईवीएम को तत्काल बदल दिया गया और इसके बाद मतदान सुचारु हो सका। पुलिस अधीक्षक चोरमले ने कहा है कि आराेपिताें के खिलाफ कड़ी आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर