धाराशिव जिले में पत्नी और बेेटे की हत्या के बाद कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या

मुंबई, 16 जून (हि.स.)। धाराशिव के बावी गांव में कर्ज में डूबे युवक ने पहले अपनी पत्नी और बेटे को जहर देकर मार डाला और इसके बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस सोमवार को तीनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस के अनुसार लक्ष्मण मारुति जाधव (30) ने तीन साल पहले तेजस्विनी से प्रेम विवाह किया था, लेकिन ऑनलाइन जुएं की वजह से वह कर्जदार हो गया था। इसी वजह से उसने अपने खेत और घर भी बेच दिया था। फिर भी वह कर्ज अदा नहीं कर सका था। इसी वजह से लक्ष्मण ने रविवार रात को अपनी पत्नी और दो साल के बेटे शिवांश को जहर पिलाकर मार डाला, इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को सुबह लक्ष्मण के घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी। इसके बाद सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस लक्ष्मण के घर पहुंची। उसके बाद पुलिस ने जैसे घर का दरवाजा तोड़ा तो तीन लोग मृत पाए गए। पुलिस ने तीनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। इस मामले की जांच चल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर