जलगांव में मुख्यमंत्री के काफिले में घुसकर आत्मदाह करने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

मुंबई, 20 जून (हि.स.)। जलगांव जिले के आकाशवाणी चौक में शुक्रवार को सुबह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काफिले में घुसकर आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आत्मदाह करने वाले व्यक्ति की पहचान संजय वराडे के रुप में की गई है। जलगांव पुलिस संजय वराडे से गहन पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आज जलगांव में नियोजित दौरा था। मुख्यमंत्री का काफिला जैसे ही जलगांव के आकाशवाणी चौक इलाके में पहुंचा, तो संजय वराडे अचानक काफिले में घुस गया । इसके बाद संजय ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। पुलिस के समय पर हस्तक्षेप करने से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि संजय वराडे ठेकेदार है और उसे उसके काम का पैसा नहीं मिला था, इसी वजह से उसने यह कदम उठाया। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर