पालघर जिले में 76 छात्र फूड प्वाइजनिंग से बीमार, अस्पताल में भर्ती

मुंबई, 06 अगस्त (हि.स.)। पालघर जिले के दहाणू में मंगलवार को सुबह 76 लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए हैं। इनमें रंकोल आश्रम स्कूल की 27 छात्राएं भी हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार पालघर जिले में दहानू आदिवासी विकास परियोजना के तहत कंबलगांव में केंद्रीय रसोई से भोजन की आपूर्ति रंकोल आश्रम स्कूल में की जाती है। इसी सेंट्रल किचन से सोमवार को रात का खाना रंकोल आश्रम स्कूल के बच्चों ने खाया था और मंगलवार को इनमें से करीब 76 छात्रों को उल्टी, जुलाब आदि की शिकायत होने लगी। इसलिए इन सभी छात्रों को कासा उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

कासा उपजिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप भोये ने बताया कि अस्पताल में सभी छात्रों का इलाज जारी है। छात्रों की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव / सुनीत निगम

   

सम्बंधित खबर