ठाणे जिले के आघारवाड़ी जेल में कैदी ने किया पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला, जांच जारी
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
मुंबई, 28 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के आधारवाड़ी जेल में स्थित सर्किल 6 में एक कैदी ने पुलिस कर्मी प्रभु चव्हाण पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में घायल प्रभू चव्हाण का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। इस मामले की छानबीन खडक़पाड़ा पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
खडक़पाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अमरनाथ वाघमोड़े ने शुक्रवार को बताया कि आधारवाड़ी जेल में प्रभू चव्हाण गुरुवार को ड्यूटी पर थे। प्रभू ने जेल में स्थित सर्किल छह में कैदियों को आपस में बात करने से मना किया और उन्हें अपने बैरक में जाने को कहा। इससे नाराज कैदी हितेंद्र ठाकुर ने प्रभू पर जानलेवा हमला कर दिया। लेकिन इस घटना को देख अन्य कैदियों ने ही प्रभू को बचाया। इसके बाद पुलिसकर्मी प्रभू ने इस मामले की शिकायत खडकपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। इस मामले की छानबीन पुलिस उपनिरीक्षक वीवी गवाने कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



