राजगढ़ में रास्ता निर्माण पर विवाद, खूनी संघर्ष में चार घायल
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

नाहन, 07 अप्रैल (हि.स.)। सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के पबियाणा क्षेत्र में रास्ते के निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच खुनी संघर्ष हुआ जिसमें दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। इस मारपीट में करीब एक दर्जन लोग लाठी-डंडों के साथ शामिल थे।
पुलिस के अनुसार अमरदत्त नामक व्यक्ति जेसीबी मशीन से रास्ते का निर्माण कर रहा था जबकि दूसरे पक्ष का दावा था कि यह जमीन उनकी है और वे यहाँ घास लेने आते हैं। रास्ते के निर्माण को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं।
पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और संबंधित कागजात की मांग की। घायलों को राजगढ़ से सोलन अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
डीएसपी राजगढ़ वी. सी. नेगी ने बताया कि दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस मौके पर मौजूद है और राजस्व टीम जमीन की वैधता के बारे में जानकारी प्रदान करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर