रेवाड़ी में बाइक पर थी कार की नंबर प्लेट:चोरी की निकली बाइक, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक बाइक पर कार की नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि बाइक चोरी की है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने तुरंत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। रेवाड़ी शहर के मॉडल टाउन थाना के कांस्टेबल आजाद सिंह व SPO सतीश के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान वे राजीव नगर में एक बाइक को चेकिंग के दौरान रोका। बाइक सवार से डॉक्यूमेंट मांगे तो वह पेश नहीं कर सका। जिस पर उन्होंने बाइक का चेसिस नंबर अपनी ऐप पर लोड किया तो पता लगा कि जो नंबर प्लेट लगी है, वो किसी कार की है। जब युवक से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि बाइक चोरी की है। आरोपी की पहचान उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले में छतरी बाजार गांव के आशीष के तौर पर हुई है। कर लिया है मामला दर्ज : HC महेंद्र मॉडल टाउन थाना के जांच अधिकारी HC महेंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ फर्जी नंबर प्लेट लगाने, बाइक चोरी करने के मामले में धारा 305,317(2),342(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।