श्रीनगर में सोमवार को भव्य समापन समारोह के साथ 15 दिवसीय हिंदी पखवाड़ा समारोह का समापन
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
श्रीनगर 07 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी श्रीनगर में सोमवार को भव्य समापन समारोह के साथ 15 दिवसीय हिंदी पखवाड़ा समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया था तथा इसमें परिसर में राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई गतिविधियाँ शामिल की गईं।
समापन समारोह में एनआईटी श्रीनगर के रजिस्ट्रार प्रो. अतीकुर रहमान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डीन पीएंडडी डॉ. यशवंत मेहता, एमईडी प्रमुख प्रो. अदनान कयूम सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। एनआईटी श्रीनगर के निदेशक रविंदर नाथ ने अपने संदेश में राजभाषा प्रकोष्ठ की समर्पण भावना तथा 15 दिवसीय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि हिंदी पखवाड़ा छात्रों तथा कर्मचारियों को सक्रिय रूप से हिंदी भाषा का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेगा जिससे संस्थान की राजभाषा के प्रति प्रतिबद्धता को उसके दैनिक संचार के अंग के रूप में मजबूती मिलेगी। संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो. रहमान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हिंदी पखवाड़े के दौरान राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।
रहमान ने डॉ. राजेश शुक्ला के नेतृत्व में राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सुझाव दिया कि राजभाषा प्रकोष्ठ कर्मचारियों को बुनियादी हिंदी शब्दावली में प्रशिक्षण देने को प्राथमिकता दें जिससे न केवल संस्थान को लाभ होगा बल्कि कर्मचारियों के व्यक्तिगत कौशल में भी वृद्धि होगी।
प्रो. रहमान ने इस बात पर जोर दिया कि इस पहल को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना चाहिए और उन्होंने प्रस्ताव दिया कि राजभाषा प्रकोष्ठ सीखने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए नियमित कक्षाओं के लिए एक समय सारिणी विकसित करे। इससे पहले राजभाषा प्रकोष्ठ के हिंदी अधिकारी डॉ राजेश प्रसाद शुक्ला ने संस्थान में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला और इसमें शामिल सभी लोगों के सामूहिक योगदान की सराहना की। कार्यक्रम का समापन एक सम्मान समारोह के साथ हुआ जिसमें रजिस्ट्रार, डीन पीएंडडी, एचओडी मेड और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा छात्रों के साथ.साथ शिक्षण और गैर.शिक्षण कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी