मंत्री सिरसा ने राजौरी गार्डन में कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण

नई दिल्ली, 6 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और स्थानीय विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को राजौरी गार्डन में कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने नई सीवर लाइनें, वॉटर लाइन्स, बैकलाइन, नई सड़क, और बाउंड्री वॉल जनता को समर्पित किए। साथ ही प्रदूषण से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए झंडी दिखाकर स्मोक गन्स को रवाना किया।

मंत्री सिरसा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि तेजी से हो रहा यह विकास मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मजबूत नेतृत्व और मार्गदर्शन का ही परिणाम है। राजौरी गार्डन के हर इलाके में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम हो रहा है। विकास की यह रफ्तार निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि काम सिर्फ दिखाने भर का नहीं बल्कि जमीन पर नतीजा देने वाला हो! इसी सोच के साथ वे राजौरी गार्डन की जनता की सेवा में पूरी निष्ठा से समर्पित है।

मंत्री सिरसा ने कहा कि प्रदूषण अब काफी हद तक नियंत्रण में है। पांच नवंबर का दिन पिछले 10 सालों की तुलना में सबसे स्वच्छ रहा। पर्यावरण विभाग, दिल्ली नगर निगम, जल बोर्ड, दिल्ली लोक निर्माण विभाग और अन्य सभी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष सवाल उठाएगा, क्योंकि जिन्होंने दिल्ली को 10 साल तक बर्बाद किया, उन्हें यह हकीकत हजम नहीं हो रही कि अब दिल्ली की हवा सुधर रही है और प्रदूषण के आंकड़े घटने लगे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

   

सम्बंधित खबर