मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र का किया वितरण
- Admin Admin
- Oct 03, 2024
लोहरदगा, 3 अक्टूबर (हि.स.)। स्थानीय विधायक सह मंत्री ने लोहरदगा जिलांतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र पतरा टोली लोहरदगा में मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना अंतर्गत 30 लाभुकों के बीच बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरण किया।
लाभुकों को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाली उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाल योजना के तहत बिजली बिल माफी योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया गया है एवं उनके बीच बिजली बिल प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है। झारखंड सरकार राज्य के विकास के लिए तत्पर है। इसी प्रयास के क्रम में लोगों के कल्याण के लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जा रहा है, जिससे लोगों को अतिरिक्त आर्थिक भार से मुक्ति मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर