राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या रही हिमाचली कलाकारों के नाम

रिकांगपिओ, 2 नवंबर (हि.स.)। राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा रानी प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहे।

सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के स्टार गायक कुलदीप शर्मा ने अपने गायन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ कुमार साहिल और गौरव कौंडल ने भी अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बना दिया। इसके अतिरिक्त, किन्नौर के स्थानीय कलाकारों जैसे अनिल शर्मा, रोजी शर्मा, रमना भारती, किशन वर्मा और तांत्रा बॉयज ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर मिस किन्नौर प्रतियोगिता के तीसरे और चौथे राउंड का आयोजन भी किया गया, जिसमें रूबी नेगी ने मिस किन्नौर 2024 का खिताब अपने नाम किया। सुनीता को द्वितीय रनर-अप और सुरभी को प्रथम रनर-अप घोषित किया गया। महिला कल्याण परिषद की सलाहकार सुशीला नेगी ने विजेताओं को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया।

तीसरे दिन महा-नाटी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और उनकी धर्मपत्नी एवं महिला कल्याण परिषद की सलाहकार सुशीला नेगी ने भाग लिया। इस महा-नाटी ने किन्नौर की पारंपरिक संस्कृति का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर