विधि  व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए एसएसबी और पुलिस ने  की ज्वाइंट पेट्रोलिंग

पश्चिम चंपारण(बगहा), 19 नवम्बर(हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर स्थित सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज और वाल्मीकिनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्द तथा भयमुक्त माहौल के साथ विधि व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से मंगलवार को ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया है।इस पेट्रोलिंग का नेतृत्व एसएसबी की ओर से एएसआई तस्वांग तासी और वाल्मीकिनगर पुलिस के एस आई विनय कुमार सिंह ने किया।

इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए एसएसबी 21वीं वाहिनी गंडक बराज बी कंपनी के निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण यहां भयमुक्त माहौल ,शांति सौहार्द का माहौल बनाने के उद्देश्य से समय समय पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया जाता है। इसके माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए पुलिस प्रशासन के साथ ताल मेल बनाने का प्रयास ग्रामीणों के साथ किया जाता है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या असामाजिक व्यक्ति को देखते हीं इसकी सूचना पुलिस या एस एस बी को मिल सके।

जिससे किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी होने को रोका जा सके।साथ ही भारत नेपाल सीमा खुला क्षेत्र होने का लाभ लेकर कोई असामाजिक तत्व या तस्कर कोई गलत गतिविधि ना कर सके। साथ ही सीमा क्षेत्र में पैनी नजर रखी जा सके।इस अवसर पर वाल्मीकिनगर थाना के एस आई राजेश आनंद सहित पुलिस और एस एस बी के जवान मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

   

सम्बंधित खबर