घायल बेटी के पिता को पुलिस ने 5 महीने तक लगवाए थाने के चक्कर

हल्द्वानी, 13 जून (हि.स.)। हल्द्वानी से पुलिस की संवेदनहीनता का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक पिता को सड़क हादसे में घायल बेटी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पुलिस ने पांच महीने तक थाना-चौकियों में इधर से उधर दौड़ाया। आखिरकार थक हारकर पीड़ित पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

न्यायालय को दिए शिकायती पत्र में जवाहर ज्योति, दमुवाढूंगा निवासी शेर सिंह ने कहा है कि उनकी बेटी आकांक्षा 22 जनवरी को अपनी सहेली के घर से वापस लौट रही थी। इसी दौरान रोड पार करते समय एमबीपीजी कॉलेज के पास एक वाहन ने उनकी बेटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी बेटी आकांक्षा गंभीर घायल हो गई और उसके दो दांत भी टूट गए। जबकि वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। घायल बच्ची को देख राहगीरों ने उसे बेस अस्पताल पहुंचाया। शेर सिंह का कहना है कि हालत बिगड़ने पर आंकाक्षा को एसटीएच में भर्ती कराया। मामले में घटना के पांच दिन बाद पुलिस को तहरीर दी, पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

   

सम्बंधित खबर