वाण गांव के जंगलों में धधकी आग,  लाखों की वन संपदा जलकर राख 

गोपेश्वर, 14 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के वाण के टाकुला और ढोगपटटी के जंगलों में लगी आग से लाखों की वन संपदा जलकर राख खाे गई। वन विभाग और ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हैं। बार-बार आग को बुझाने के बाद फिर से तेज हवा चलने से आग भड़क जा रही है। अभी तक सैकड़ाें हेक्टेयर जंगल जल कर स्वाहा हो गया है, वहीं वन आरक्षी की हड़ताल से समस्या विकट होती जा रही है। वन दरोगा वासपानंद चमोला, ज्वाला प्रसाद, भरत सिंह, वाण गांव के पूर्व डिप्टी रेंजर त्रिलोक बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा पहाड़ी, सहित तमाम महिलाएं आग बुझाने पर जुटी हैं। वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी मनोज कुमार देवराडी ने कहा कि तेज हवा और चट्टान में आग होने से बुझाने में दिक्कत हो रही है। जल्द ही आग को नियंत्रण कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर