जोधाणा वॉरियर्स शुरुआती दौर में खेलो क्रिएटर्स लीग में सबसे आगे

जयपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। खेलो क्रिएटर्स लीग (केसीएल) का जयपुर के सीतापुरा स्थित ज़ी स्टूडियो में शानदार आगाज हुआ। इस मौके पर भारत के शीर्ष डिजिटल क्रिएटर्स खेल भावना, मनोरंजन और सामुदायिक भावना का अनूठा मिश्रण देखने को मिला। टूर्नामेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा और 8 मैचों के बाद जोधाणा वॉरियर्स लगातार दो मैच जीत कर 4 अंक के साथ शुरुआती दौर में सबसे आगे चल रही है। इसके बाद, पिंक सिटी पलटन और शेखावाटी स्पार्टन्स ने एक-एक जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखी है, जबकि मेवाड़ मावेरिक्स और बीकाणा बुल्स को आने वाले दौर में और मजबूती से वापसी करनी होगी।

रोमांच को और बढ़ाते हुए, टूर्नामेंट के शीर्ष 4 रन स्कोरर जोधाणा वॉरियर्स के विकल्प मेहता रहे, जिन्होंने सिर्फ़ 2 मैचों में 145 रन बनाए। उनके बाद हितेंद्र सिंह (बीकाणा बुल्स, 62 रन), आरजे अर्जुन (मेवाड़ मावेरिक्स, 58 रन) और मंजीत सिंह (शेखावाटी स्पार्टन्स, सिर्फ़ 1 मैच में 46 रन) रहे। पहला दिन बेहद रोमांचक रहा जब विकल्प मेहता, जो अपनी शानदार मिमिक्री और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, ने अपने दमदार प्रदर्शन से मंच संभाला और पूरा स्टेडियम हँसी से गूंज उठा। जैसे-जैसे लीग अपने अंतिम दिन की ओर बढ़ रहा है, चार टीमों के बीच कल होने वाला सेमीफाइनल एक शानदार ग्रैंड फिनाले का मंच तैयार करेंगे जिसके बाद फाइनल के विजेता को केसीएल 2025 का ताज पहनाया जाएगा। अटलांचर स्पोर्ट्स के को-फाउंडर और वाईस प्रेजिडेंट जशन कौर ने कहा, केसीएल सचमुच एक प्रोफेशनल लीग का अनुभव प्रदान कर रहा है जहाँ एंटरटेनमेंट एक्सेलेंस से मिलता है। खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए क्रिएटर्स से बेहतर और कौन हो सकता है? उनका प्रभाव युवा पीढ़ी को सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का एक सशक्त संदेश देगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर