वायु सेना के हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, चार घंटे बाद भरी उड़ान

नागाैर, 06 नवंबर (हि.स.)। भारतीय वायुसेना के रूद्र हेलीकॉप्टर की बुधवार को नागौर के मेड़ता में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। तकनीकी खामी आने के कारण इसे जसनगर के खेत में लैंड कराया गया। तकनीकी खामी को दूर करने के बाद हेलीकॉप्टर ने फिर उड़ान भरी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक आज सुबह वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर जोधपुर से जयपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान एक रुद्र हेलीकॉप्टर में पायलट को कुछ गड़बड़ी दिखी, इसलिए सावधानी रखते हुए उसे करीब सवा दस बजे एक खेत में लैंड कराना पड़ा। मेड़ता डीएसपी रामकरण मलिंदा ने बताया कि एक्सपर्ट की टीम पहुंची, जहां चार घंटे में तकनीकी खामी ठीक होने के बाद दोपहर 2:15 बजे हेलीकॉप्टर ने फिर उड़ान भरी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर