अलीपुरद्वार में एसआईआर की समीक्षा बैठक शुरू, चुनाव आयोग की टीम करेगी जमीनी निरीक्षण
- Admin Admin
- Nov 06, 2025
अलीपुरद्वार, 06 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया की निगरानी और समीक्षा के लिए वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश भारती तथा राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को अलीपुरद्वार में समीक्षा बैठक शुरू की।
आयोग की टीम बुधवार रात अलीपुरद्वार पहुंची। अधिकारियों के अनुसार, बैठक के दौरान एसआईआर प्रक्रिया के दौरान सामने आए मुद्दों की पहचान की जाएगी। साथ ही वे बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और मतदाताओं से भी सीधे चर्चा कर जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि आयोग की टीम गुरुवार को अलीपुरद्वार में का दौरा करेगी, जिसके बाद दोपहर में कूचबिहार के लिए रवाना होगी। शुक्रवार को दल जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग जिलों का भी दौरा करेगा।
चुनाव आयोग की इस सक्रिय निगरानी को मतदाता सूची पुनरीक्षण की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के करीब सात करोड़ लोगों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए चार नवंबर से एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हुई है जो पूरे एक महीने चलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



