आरा मशीन के शेड में भड़की आग, आटा पीसने की चक्की समेत अन्य मशीनरी भी नष्ट 

नाहन, 6 नवंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के हरिपुरधार बाजार में स्थित आरा मशीन के शेड में मंगलवार रात अचानक आग लग गई जिससे वहां रखी मशीनरी और अन्य उपकरण पूरी तरह से जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में आटा पीसने की चक्की, खराद, पिंजा, मोटर और शाफ्ट समेत कई अन्य वस्तुएं नष्ट हो गईं। आग लगने से आरा मशीन के मालिक बलवीर ठाकुर को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

घटना मंगलवार रात करीब 3 बजे की है जब आसपास के लोग गहरी नींद में थे। इसी दौरान सुंदर सिंह नामक व्यक्ति की नींद खुली और उन्होंने देखा कि आरा मशीन के शेड में आग भड़क चुकी है। आग ने शेड के पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था। इसके बाद उन्होंने शेड के मालिक बलवीर ठाकुर और पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। लोग एकत्रित हुए और पानी की बाल्टियां लेकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भड़क चुकी थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

बलवीर ठाकुर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि शेड में आग लगने से न केवल आरा मशीन की पूरी मशीनरी बल्कि आटा पीसने की चक्की और अन्य उपकरणों को भी भारी नुकसान हुआ है। बलवीर ठाकुर ने सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि उनके इस बड़े नुकसान की भरपाई हो सके।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उधर नायब तहसीलदार हरिपुरधार संतोष कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नुकसान का जायजा लेने के लिए पटवारी को मौके पर भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर