एसएमई सेंगमेंट के सबसे बड़े आईपीओ की लॉन्चिंग टली, बाजार की कमजोरी के कारण कंपनी ने लिया फैसला

नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एसएमई) सेगमेंट में आने वाले अभी तक के सबसे बड़े आईपीओ की लॉन्चिंग टाल दी गई है। रोजमेर्टा डिजिटल सर्विसेज 18 नवंबर को 206 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करने वाली थी, लेकिन घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव की वजह से बने नकारात्मक माहौल के कारण कंपनी ने फिलहाल इस आईपीओ की लॉन्चिंग स्थगित कर दी है।

एसएमई सेगमेंट में पहली बार कोई कंपनी 200 करोड़ रुपये से अधिक साइज का आईपीओ लॉन्च करने वाली थी‌। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ये आईपीओ 18 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के खुलने के बाद 21 नवंबर को बंद होने वाला था। इस आईपीओ के लिए 140 से 147 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। आईपीओ के तहत 140.36 लाख नए शेयरों को जारी किया जाना था। कंपनी के शेयरों को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करने की बात कही गई थी।

रोजमेर्टा डिजिटल सर्विसेज आटोमोटिव कॉम्पोनेंट्स और एक्सेसरीज की डिजिटल इनेबल्ड सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी की ओर से दी जाने वाली सर्विस में गैरेज सर्विस, लास्ट माइल डिलीवरी सर्विस और एक्सेसरीज तथा आटोमोटिव कॉम्पोनेंट की बिक्री शामिल है। ये कंपनी रोजमेर्टा टेक्नोलॉजी लिमिटेड (आरटीएल) की सब्सिडियरी कंपनी है।

कंपनी की ओर से आईपीओ की लॉन्चिंग के तीन दिन पहले आज इसे टालने का ऐलान किया गया। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि आईपीओ को टालने का फैसला काफी सोच विचार करने और बुक रनिंग लीड मैनेजर से बातचीत करने के बाद लिया गया है। फिलहाल आईपीओ लॉन्चिंग की तारीख के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

---------------------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

   

सम्बंधित खबर