नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित एक होटल में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। दमकल विभाग सुबह 9:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। अलग-अलग दमकल स्टेशनों से आग बुझाने वाली चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रेटर कैलाश पार्ट वन स्थित हमारा होटल में आग लगने की कॉल कंट्रोल रूम को मिली थी।
स्टेशन ऑफीसर फूल सिंह मीणा को नेहरू प्लेस से टीम के साथ मौके पर भेजा गया।
वहां पर पता चला कि आग होटल की बिल्डिंग के छत पर लगी हुई थी। आग इलेक्ट्रिक बॉयलर से फैली थी और उसके बाद वहां पर रखे हुए सामान में फैल गई। लेकिन फायर कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया। तीन मंजिला बिल्डिंग में यह होटल चल रहा है, जिसके छत पर आग लगी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी