क्रीड़ा भारती के रन फॉर राम में जमकर दौड़े युवा, डॉ सुनील ने दिखाई हरी झंडी
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
—51 बटुकों के स्वस्तिवाचन और चंदौली से आए घोड़े के अगुवानी के बाद शुरू हुई पॉच किमी की रेस
वाराणसी,01 दिसम्बर (हि.स.)। क्रीड़ा भारती वाराणसी इकाई की पहल पर रविवार को शहर में पहली बार आयोजित रन फॉर राम में युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की। पॉच किलोमीटर की रेस को आयोजन अध्यक्ष राहुल सिंह, उत्तर प्रदेश के ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ के पहले 51 बटुकों ने स्वस्तिवाचन,चंदौली से आए घोड़े ने अगुवानी की।
इसके बाद कचहरी स्थित शास्त्रीघाट से शुरू हुई दौड़ में लगभग तीन हजार महिला और पुरूष प्रतिभागियों के साथ हॉकी खिलाड़ी ओलंपियन ललित उपाध्याय,क्रीड़ा भारती यूपी के पूर्वी क्षेत्र संयोजक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रजत आदित्य दीक्षित, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर , काशी प्रान्त अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने भी पूरे उत्साह से भाग लिया।
दौड़ शास्त्री घाट से शुरू होकर जे. पी. मेहता कालेज,सेंट्रल जेल रोड, चुंगी तिराहा, संत अतुलानंद स्कूल गिलट बाजार, सदर तहसील,भोजूबीर, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहा, कचहरी चौराहा, एसबीआई भवन होते हुए वापस शास्त्रीघाट पहुंच कर समाप्त हुई।
आयोजक राहुल सिंह के अनुसार दौड़ में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ साथ बटुक, एनडीआरएफ के जवान, 97 साल के वृद्ध , प्राइमरी, माध्यमिक, सीबीएसई,आईसीएसई सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने भागीदारी की। शाम को श्री काशी विश्वनाथ के प्रांगण में पुरस्कार वितरण होगा।
उन्होंने बताया - दौड़ में प्रथम 10 -10 महिला —पुरुष खिलाड़ी को 11100, द्वितीय को 9100, तृतीय को 8100 के क्रम दसवें स्थान तक 1100 की नगद धनराशि दी जाएगी। प्रथम 101 खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। प्रथम 700 पंजीकृत एथलीटों को टी —शर्ट और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व क्रीड़ा भारती अवध प्रान्त ने इस दौड़ को अयोध्या में आयोजित करवाया था। प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों के साथ आम जन मानस में स्वस्थ शरीर, खेल के साथ सनातन परम्परा, कुटुम्ब प्रबोधन और सर्व समाज सामाजिक समरसता का भाव जाग्रत करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी