हिसार : नगर निगम में ढ़ोल बजाकर प्रदर्शन करेंगे घोड़ा फार्म रोड क्षेत्रवासी : वीरेन्द्र नरवाल
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
क्षेत्रवासियों ने जताया निगम प्रशासन के ढुलमुल रवैये पर रोष, नहीं हो रहा सड़क निर्माणक्षेत्र में कैमरे लगवाने व पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग रखीहिसार, 2 दिसंबर (हि.स.)। घोड़ा फार्म मार्केट एसोसिएशन ने नगर निगम प्रशासन के समक्ष कई मांगे व समस्याएं रखी है। एसोसिएशन ने क्षेत्र की सड़क निर्माण में बरते जा रहे ढुलमुल रवैये पर रोष जताया है वहीं क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने व पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
इस संबंध में घोड़ा मार्केट मार्केट एसोसिएशन की बैठक सोमवार को प्रधान वीरेन्द्र नरवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कहा गया कि इस क्षेत्र में स्कूल व कॉलेज है जिनमें लड़कियां आती-जाती रहती है। इसके अलावा महिलाएं व बुजुर्ग भी रास्ते से गुजरते हैं। ऐसे में नगर निगम प्रशासन को यहां सीसीटीवी कैमरे लगवाने चाहिए वहीं पुलिस प्रशासन को पुलिस गश्त भी बढ़ानी चाहिए। इसके अलावा क्षेत्र में सड़क निर्माण की दिशा में कार्य बिल्कुल मंद गति से चल रहा है। ऐसे में नहीं लगता कि क्षेत्रवासियों की सड़क बनवाने की मांग जल्द पूरी हो पाएगी। ऐसे में बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 15 दिसंबर तक घोड़ा फार्म रोड का सड़क निर्माण कार्य नहीं होता हैे तो अगले दिन 16 दिसंबर को नगर निगम अधिकारियों को जगाने के लिए ढ़ोल बजाकर निगम में क्षेत्रवासी प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रासियों की मांग व निगम आयुक्त को ज्ञापन देने के बाद क्षेत्रवासियों को सड़क बनाने संबंधी पत्र रूपी झुनझुना अवश्य दिया गया है लेकिन नतीजा अभी तक वहीं ढाक के तीन पात वाला है। ऐसे में 16 दिसंबर को नगर निगम में ढ़ोल बजाकर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें भारी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल होंगे।बैठक में प्रधान वीरेन्द्र नरवाल के अलावा उप प्रधान चिरंजी लाल गोयल, सचिव कृष्ण वर्मा, सह सचिव पंकज उर्फ बाबा, कोषाध्यक्ष अमर सिंह, विनोद चौटाला, सुभाष बिश्नोई, नवीन यादव, अमित वर्मा, रमेश, गजेंद्र, सुनील पूनिया, जोगा सिंह, हंसराज, नवीन, जयप्रकाश बंसल, दीपक व सुरेंद्र सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर