गैस एजेंसी से बदमाश 147 भरे गैस सिलेंडर उठा ले गए,पुलिस छानबीन में जुटी
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
—देर रात सो रहे कर्मचारियों को बंधक बनाने के बाद किया वारदात
वाराणसी,01 दिसम्बर (हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव स्थित एक गैस सिलिंडर एजेंसी से मनबढ़ बदमाश 147 भरे गैस सिलेंडर उठा ले गए। सूचना पाते ही रविवार को पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
छतेरी गांव में स्थित गैस एजेंसी में प्रतिदिन की भांति ग्राहकों की सेवा के बाद कर्मचारी प्रमोद तिवारी और सीताराम पाल शनिवार की देर शाम वहीं सो रहे थे। देर रात वहां मालवाहक वाहन से पहुंचे बदमाश एजेंसी में घुस गए और कर्मचारियों को जगाकर चाकू दिखाते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश एजेंसी में रखे भरे 147 सिलिंडर को अपने वाहन में रख भाग निकले। कर्मचारियों ने घटना की जानकारी एजेंसी के प्रबंधक संजय तिवारी को दी। प्रबंधक तत्काल एजेंसी पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। प्रबंधक ने पत्रकारों को बताया कि 147 भरे गैस सिलेंडर गोदाम से गायब हैं। प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी