जगन्नाथ मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने दीघा जाएंगी मुख्यमंत्री ममता

दीघा (पूर्व मेदिनीपुर), 02 दिसंबर (हि.स.)। दीघा में निर्माणाधीन जगन्नाथ मंदिर की कार्य का निरीक्षण करने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दीघा जाएंगी।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार को विधानसभा में ममता बनर्जी ने रामनगर के विधायक अखिल गिरि को देख जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य के बारे में जवाब तलब किया। विधायक ने दावा किया कि काम तेजी से चल रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि वे खुद मंदिर का काम देखने दीघा जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक, वह 15 दिसंबर को जगन्नाथ मंदिर के कार्य का निरीक्षण करने के लिए दीघा जा सकती हैं।

उल्लेखनीय है कि 2019 में, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा का दौरा करने के बाद पुराने दीघा के जगन्नाथ घाट पर पुरी मॉडल पर जगन्नाथ मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। निर्माण की जिम्मेदारी राज्य सरकार की संस्था हिडको को सौंपी गई। इसके बाद काम शुरू किया गया। बाद में वन विभाग की दिक्कतों को देखते हुए मंदिर का काम रोक दिया गया। बाद मे इसे न्यू दीघा क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया। डेढ़ सौ करोड़ की लागत से 22 एकड़ क्षेत्र में बन रहे भव्य जगन्नाथ मंदिर को ममता बनर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर देखा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर