किशनगंज में कारोबारी के बेटे से दिनदहाड़े लूट, एक जख्मी

किशनगंज,01दिसंबर(हि.स.)। जिले के कोचाधामन थानाक्षेत्र में एक कारोबारी के बेटे से लूट की घटना दिनदहाड़े घटी है। गौर करे कि कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

लूट के बाद दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की है। इस दौरान एक व्यक्ति को गोली लगी है जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना से कारोबारियों में दहशत है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बिशनपुर में अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी है।

सर्राफा कारोबारी कैलाश अग्रवाल के पुत्र सन्नी अग्रवाल को अपराधियों ने रविवार को निशाना बनाया। घटना को अपराधियों ने उस समय अंजाम दिया जब सन्नी अपने घर से दुकान जा रहे थे। उसी दौरान बिशनपुर मंडी स्थित मस्जिद के सामने अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर उन्हें रोक लिया और उनके पास से पैसे व सोना-चांदी से भरा हुआ एक बैग छीन लिया। लूट के बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले।

अपराधियों के द्वारा की गयी फायरिंग में एक व्यक्ति जख्मी हो गयी। जख्मी के पैर में गोली भी लगी हैं। वहीं इस घटना के बाद से मंडी के सर्राफा व्यापारियों सहित अन्य कारोबारियों में दहशत का माहौल है। गौर करे कि एक दशक पूर्व बार-बार छिनताई, डकैती की घटना बिशनपुर मंडी में होने लगी थी। जिसके बाद व्यापारियों के मांग पर वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिशनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिशनपुर के व्यापारियों को सुरक्षित रखने के लिए थाना खोलने का ऐलान किया था।

कारोबारियों की सुरक्षा को लेकर सीएम नीतीश के द्वारा घोषणा के कुछ दिनों के बाद ही बिशनपुर मंडी सहायक थाना खुल गया था और कुछ दिन बाद सहायक थाना पूर्णरूपेण थाने में तब्दील हो गया था। वहीं अब बिशनपुर बाजार में थाना से मजह कुछ ही दूरी पर लूट की हुई घटना पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है। वहीं समाज के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि लचर पुलिसिंग के कारण क्षेत्र में फिर एक बार अपराधी सर उठाने लगे हैं। आए दिन क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं घट रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर