वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

नाहन, 2 दिसंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में पांवटा साहिब–डाकपत्थर रोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने युवक को बुरी तरह से कुचल दिया। इस हादसे में युवक मौत हो गई। जिसके बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। जानकारी अनुसार दुर्घटना का शिकार युवक की पहचान खोडोंवाला कुम्हार मौहल्ले के 27 साल विशाल पुत्र सुखदेव के तौर पर हुई है। हादसा बीती रात करीब 10 बजे हुआ।

पुलिस में दर्ज शिकायत में साहिल गुप्ता निवासी खोडोंवाला ने बताया कि वह रात 10 बजे अपने घर से खोडोंवाला पैट्रोल पम्प साईड घूमने आ रहा था, तो सडक के किनारे एक लडका बुरी तरह जख्मी हालत में पडा था, जिसका पूरा मुंह पिचका हुआ था। जिसे किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आरोपी वाहन चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने वाहन की पहचान करने के लिए टीमों का गठन किया है और आस-पास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर