ऋषिकेश में सैलून कर्मी पर छेड़छाड़ और ब्लैकमेल का आरोप, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
ऋषिकेश, 09 नवंबर (हि.स.)। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में एक सैलून कर्मी पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ और ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। आरोप है कि आरोपित युवक ने युवती की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया ने बताया कि देहरादून मार्ग स्थित सिटी सेंटर में कार्यरत शाहिल खान नाम का मुस्लिम युवक एक हिंदू लड़की की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उस पर दवाब बना रहा था। युवती के पिता ने इस मामले की शिकायत हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं से की।
शिकायत मिलते ही राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपित युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। युवती ने भी पुलिस को बताया कि शाहिल खान उसे जबरन ब्लैकमेल करता था।
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सैलून के बाहर जमकर हंगामा किया और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। राघव भटनागर और अभिनव पाल सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि तीर्थ नगरी में पिछले एक सप्ताह में ऐसी तीसरी घटना हुई है और उन्होंने पुलिस से मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों का सत्यापन कर कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह