विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ का 4 अप्रैल को धरना, कैस प्रमोशन व वेतन वृद्धि की उठाई मांग

शिमला, 03 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ (हपुटवा) द्वारा 4 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक धरना आयोजित किया जाएगा।

संघ के अध्यक्ष डॉ. नितिन व्यास ने बताया कि शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर यह धरना आयोजित किया जा रहा है। प्रमुख मांगों में अधिनियम 2010 एवं 2018 के तहत कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रमोशन, सातवें वेतन आयोग (2016) के तहत वेतन वृद्धि की बकाया राशि व 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते के शीघ्र भुगतान, प्राध्यापकों के लिए नए आवास निर्माण तथा डीन रिसर्च के पद को शीघ्र भरने की मांग शामिल हैं।

संघ ने विशेष रूप से यह मांग रखी है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के 2018 नियमों के तहत कैस के साक्षात्कार जल्द से जल्द आयोजित किए जाएं।

डॉ. नितिन व्यास ने शिक्षकों और विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों से भी इस धरने में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर