चाय बागान की जमीन को लकेर विवाद, 15 घायल

उत्तर दिनाजपुर, 09 नवंबर (हि.स.)। चोपड़ा थाना अंतर्गत मझियाली ग्राम पंचायत के फागुगछ इलाके में शनिवार सुबह चाय बागान की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प में इलाके में काफी तनाव फैल गया। इस घटना में दोनों पक्षों के 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों को दलुआ प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां से नौ लोगों को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में रेफर कर दिया है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इस दिन मोहम्मद मोजिर और मोहम्मद तोसीर के परिवारों के बीच जमीन को लकेर झड़प हो गई। इस बीच लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। जिससे 15 लोग घायल हो गए।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच जमीन के मालिकाना हक को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह जब मोजिर पक्ष के लोग बागान में काम करने गये तो तोसीर के रोकने पर तनाव फैल गया। अचनाक दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

चोपड़ा थाने की पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर