खतौनी के आधार पर किसानों को वितरित करें उर्वरक : विनय कुमार

नोडल अधिकारी अपर आयुक्त आवास ने केंद्रों का किया निरीक्षण

मीरजापुर, 09 नवम्बर (हि.स.)। नोडल अधिकारी अपर आयुक्त आवास विनय कुमार मिश्र ने निर्देशित किया कि किसानों को खतौनी के आधार पर उर्वरक वितरण करें। उन्हें समय से उर्वरक उपलब्ध कराया जाए जिससे धान बेचने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए। उन्होंने शनिवार को उर्वरक वितरण के साथ ही बी पैक्स समोगरा और राजपुर क्रय केंद्रों पर धान की खरीद का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में पाया कि समोगरा क्रय केंद्र पर 93 किसानों का टोकन रजिस्टर पर नंबर लगा है। साथ ही 200 बोरा उपलब्ध है। पावर डस्टर, नमी मापक यंत्र, दो इलेक्ट्रानिक कांटा, स्टांसिल क्रय केंद्र पर उपलब्ध मिला। वहीं राजपुर क्रय केंद्र पर 156 किसानों का टोकन लगा था। लगभग 2000 बोरा मौजूद मिला। पावर डस्टर, नमी मापक यंत्र, दो इलेक्ट्रानिक कांटा, स्टांसिल क्रय केंद्र पर मौजूद मिला। यूरिया से भरा ट्रक खड़ा मिला।

सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि समितियों पर 1059 एमटी डीएपी और पीसीएफ पर 2150 डीएपी उपलब्ध है। इसके आलावा सभी समितियों पर उर्वरक उपलब्ध है। समितियों पर डीएपी का स्टाक कम होने पर तत्कल भेजा जा रहा है। रबी अभियान 2024-25 के लिए मीरजापुर में यूरिया 23576 एमटी, डीएपी 8554 एमटी और एनपीएस का 2053 एमटी का लक्ष्य है। इसके सापेक्ष यूरिया 1921 एमटी, डीएपी 3489 एमटी और 136 एमटी एनपीएस का वितरण किया गया है। धान खरीदने के लिए 64 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों को संचालित किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर