नवहट्टा के हाटी और एराजी में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण
- Admin Admin
- Oct 04, 2024
सहरसा, 04 अक्टूबर (हि.स.)।
जिले के नवहट्टा प्रखण्ड क्षेत्र में पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर बाढ़ प्रभावित इलाके के हाटी और एराजी गांव में बनगांव के समाजसेवी युवाओं के साथ भाजपा प्रदेश नेत्री लाजवंती झा, मण्डल अध्यक्ष बी एन सहनी, जिला मीडिया प्रभारी मन्नु रिस्की, भाजपा नेता संतोष गुप्ता, पी के कश्यप, पूर्व पार्षद हीरेन्द्र मिश्र हीरा, रंजीत यादव की अगुआई में बाढ़ से पीड़ित सैकड़ो परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया।
इसमें बच्चों, महिलाओं के कपड़ा, बिछावन, हेंगर, खिलौना, तौलिया, बिस्किट, मुढ़ी का वितरण किया गया। उसके बाद भूखे लोगों को बैठा का भोजन भी कराया गया।पीड़ित परिवार के बीच सामग्री वितरण के दौरान समाजसेवी ने बताया हर वर्ष बाढ़ से पीड़ित महादलित परिवार को जरूरत का समान वितरण किया जाता है। प्रदेश नेत्री लाजवंती झा ने बताया कि इधर जहां बांध नहीं भी टूटा है लेकिन नवहट्टा अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां लोग भूखे प्यासे रह रहे हैं। ऐसे लोगों के बीच पहुंच कर राहत सामग्री वितरण करना हमारे समाज के युवा पीढ़ी के अच्छे और सच्चे मानवता की निशानी दिखाई पड़ती है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार