पोलियो प्रतिरक्षण दिवस पर जिला टास्क फोर्स की बैठक

- कामरूप (एम) जिले में 8 दिसंबर को मनाया जाएगा उप राष्ट्रीय पोलियो प्रतिरक्षण दिवस

गुवाहाटी, 06 दिसंबर (हि.स.)। उप राष्ट्रीय पोलियो प्रतिरक्षण दिवस 8 दिसंबर को मनाया जाएगा। जिला टास्क फोर्स की एक बैठक शुक्रवार को कामरूप महानगर जिला आयुक्त के बैठक कक्ष में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कामरूप (मेट्रो) जिला आयुक्त सुमित सत्तावन ने की। जिला आयुक्त ने सभी को अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि पांच वर्ष से कम आयु का कोई भी बच्चा पोलियो टीकाकरण से वंचित न रहे। अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

इस वर्ष कामरूप (मेट्रो) जिले में 2,10,453 बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा। जिले में 971 पोलियो बूथ हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक बूथ पर 194 पर्यवेक्षकों को तैनात किया है। इसके अलावा 9, 10 दिसंबर को घर-घर जाकर पोलियो टीकाकरण किया जाएगा तथा पोलियो मुक्त असम बनाने के लिए जिला प्रशासन सभी का सहयोग मांग रहा है। बैठक में जिला संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ. उदय शंकर मेधी, जिला टीकाकरण अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर