डीएम नें हिसुआ में दिव्यंगों के बीच ट्राई साइकिल का किया वितरण

नवादा, 3 दिसंबर (हि.स.)।

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांजन दिवस पर मंगलवार को हिसुआ स्थित बुनियाद केंद्र में आयोजित किये गए कार्यक्रम में जिलाधिकारी रवि प्रकाश नें जिले के 50 दिव्यांजनो के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया।

वितरण से पूर्व जिलाधिकारी नें आयोजित कार्यक्रम को डीडीसी, सिविल सर्जन डॉ नीता अग्रवाल, हिसुआ बीडीओ देवानंद सिंह,सीओ सुमन सौरभ,नगर परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी आतिश रंजन, हिसुआ के चिकित्सा प्रभारी डॉ शैलेन्द्र कुमार एवं अन्य अतिथियों संग दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

बीडीओ देवानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के समग्र विकास को लेकर सरकार एवं स्थानीय प्रशासन काफी प्रयासरत है।

दिव्यांगजनों के सामाजिक समरसता एवं उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ उठा कर दिव्यांगजन भी समाज के मुख्य धारा से जुड़कर अपनी पहचान बना रहे हैं। जरूरत है अगर किसी चीज कि तो वो उनकी हौसला अफजाई का ताकि इनका आत्मबल सदैव बनी रहे।

इस दौरान उन्होंने ट्राई साईकिल वितरण से पूर्व प्रत्येक दिव्यांजनो से एक - एक कर परिचय प्राप्त किया और सभी से साइकिल चलाये जाने कि जानकारी ली, साईकिल वितरण के वक्त उन्होंने कहा कि ट्राई साईकिल के माध्यम से आप सब व्यवसाय कर आत्म निर्भर बनकर अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। इस दौरान जिले भर के 50 लाभुकों को उन्होंने स्वंय चाभी देकर ट्राई साईकिल वितरण करते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर