टेनिस : उप्र के अनिरुद्ध ने दिल्ली के दक्ष को दी मात

लखनऊ, 09 नवम्बर (हि.स.)।

आइटा मेन्स एक लाख इनामी टेनिस टूर्नामेंट में क्वालिफाइंग का पहले राउंड के 15 मुकाबले

हुए। उन्नाद टेनिस एकेडमी में हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जमकर पसीने बहाये। उप्र

के अनिरुद्ध कुमार ने दिल्ली के दक्ष गुप्ता को सीधे मुकाबले में मात दे दी। वहीं तेलंगाना

के आठवें वरियता प्राप्त श्रीवांत मुम्मडी ने

हरियाणा के आर्यन जाली को हराया।

टेनिस एकेडमी में दोपहर

से शुरू हुए मुकाबले में उप्र के अनुरुद्ध कुमार ने दिल्ली के दक्ष गुप्ता को सीधे

मुकाबले में 6-3, 6-1 से हरा दिया। वहीं दिल्ली के द्वितीय वरियता प्राप्त सार्थक सुडेन

ने उप्र के अक्षत माल को 6-3, 6-2 से हरा दिया। वहीं बिहार के अभिषेक सिंह ने उप्र

के शौर्य सिंह को 7-6, 6-2 से हरा दिया। उप्र के ध्रुव शर्मा ने मध्य प्रदेश के चौथे

वरियता प्राप्त उत्कर्ष मिश्रा को सीधे मुकाबले में 6-1, 6-1 से मात दे दी। वहीं उप्र

के पांचवें वरियता प्राप्त सौरभ कुमार सिंह ने उप्र के अभिषेक यादव को 6-1, 6-1 से

हराया।

कर्नाटक के निथिलान

किनट्टूविला ने उप्र के शोभित टंडन को सीधे मुकाबले में 6-2, 6-2 से हराकर अगले राउंड

के लिए जगह बना ली। उप्र के वंशराज जलोटा ने आंध्र प्रदेश के छठें वरियता प्राप्त राहुल

कृष्णा को 7-5, 6-3 से हरा दिया। तेलंगाना के राजेश्वर पटोला ने उप्र के अनुज कुमार

को सीधे मुकाबले में 6-3, 6-0 से मात दे दी। तेलंगाना के नियांत बद्रीनारायण ने उप्र

के विवेक चंद्रा को 6-0, 6-0 से हरा दिया। उप्र के फैज अली किदवई ने मेहर खोसला को

कड़े मुकाबले में 6-7, 7-5, 10-8 से मात दे दी। तेलंगाना के श्रीवांत ने हरियाणा के

आर्यन को सीधे मुकाबले में 6-0, 7-5 से हराया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

   

सम्बंधित खबर