केन्द्रीय प्रतिनिधित्व से लौटे रितेश चौहान पशुपालन विभाग के सचिव नियुक्त

शिमला, 3 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2005 बैच के अधिकारी रितेश चौहान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर अपने मूल कैडर हिमाचल प्रदेश में आ गए हैं। प्रदेश सरकार ने उन्हें पशुपालन विभाग के सचिव के पद पर नियुक्त किया है। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

रितेश चौहान इससे पहले केंद्र सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। वे हिमाचल प्रदेश में पहले जिलाधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी इससे पहले मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आईएएस अधिकारी राकेश कंवर के पास थी।

रितेश चौहान मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के ही निवासी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर