अवैध अबरख खनन के दौरान चाल धंसने से मजदूर की मौत,दो महिला मजदूर घायल
- Admin Admin
- Dec 02, 2024

नवादा, 02 दिसंबर (हि.स.) । जिले के रजौली जंगल में अवस्थित अबरख खदान में चल धसने से सोमवार को एक पुरुष मजदूर की मौत हो गई ,वहीं दो महिला मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं ।
रजौली के थाना अध्यक्ष के प्रयास से लाश को बरामद कर लिया गया है। रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार की तत्परता से शव को बरामद कर लिया गया है। नवादा जिले के रजौली जंगल मे अवस्थित भैंसदुबि अबरख खदान में चाल धसने एक मजदूर की मौत सोमवार को हो गई थी ।सूचना के बाद रजौली पुलिस लगातार शव की बरामदगी के लिए जंगली क्षेत्रो में छापेमारी करती रही। आखिरकार मृतक बासुदेव मांझी उर्फ सारो मांझी का शव 24 घंटे के बाद सवैयाटांड़ पंचायत के ढकनिछोर के जंगल से बरामद कर लिया गया है।
पुलिस आने की सूचना पर माफिया घर और फिर जंगल मे छुपा कर रखा शव :
जानकार बताते हैं कि अबरख माफिया सवैयाटांड़ के नदियापर निवासी जुगल सिंह के पुत्र महेंद्र सिंह को जब भनक लगी कि पुलिस आने वाली है तो आनन फानन में अबरख खदान से मृतक के शव को निकाल कर अपने घर में छुपा दिया और जैसे ही पुलिस घटनास्थल की ओर गई। वैसे ही शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया। लेकिन पुलिसिया दबिश के कारण जब शव को ठिकाने नही लगा सकी, तो मृतक के शव को ढकनिछोर के जंगल मे छोड़ कर भाग निकले।
वन विभाग की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल :
सवैयाटांड़ में अबरख का अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग के द्वारा दो चेकपोस्ट बनाया गया है। एक चेकपोस्ट बसरौन तो दूसरा चेकपोस्ट सपही में बनाया गया है। जहां 24 घंटे फोरेस्टर व टेकर की ड्यूटी लगी रहती है।इसके बावजूद इन क्षेत्रों में जंगलों की कटाई कर अबरख का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। इन क्षेत्रों में दिन के उजाले में विस्फोटक के इस्तेमाल कर अबरख का अवैध खनन किया जा रहा है।जिससे इन क्षेत्रों में वन विभाग के गश्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं।और वन क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के दावे हवा हवाई साबित हो रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन