भागलपुर, 06 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र नगर परिषद के वार्ड 21 गंगापुर मोहल्ले में बीते देर रात एक कलयुगी पिता ने अपने ही संतान को नाजायज कह कर उसकी हत्या कर दी।
घटना से पहले पत्नी से मारपीट भी किया फिर मासूम की हत्या गला दबाकर कर दी। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि राजा साह को शक था कि उसकी पत्नी रूबी कुमारी का किसी युवक से अवैध संबंध है और रोशन कुमार (ढाई माह) उसी युवक का बेटा है।
इस बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता था। कल शाम को भी राजा अपने बेटे को नाजायज संतान कहकर पत्नी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद देर रात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर सुलतानगंज थाना की पुलिस पहुंची और घटनास्थल की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर