
अमृतसर| रामतीर्थ रोड स्थित दर्शन एवेन्यू को जाती मुख्य रोड जगह-जगह से टूटी है। जिसे लंबे समय से ठीक नहीं करवाया जा रहा। जिस कारण इलाका निवासी परेशानी है। दर्शन एवेन्यु से माहल बाइपास को जाती मुख्य सड़क काफी टूट चुकी है। इस रोड के टूटने से राहगीरों के साथ-साथ क्षेत्रवासी खासे परेशान रहते हैं। रोड पर दो पहिया वाहन चालकों की तो कमर दर्द होने लगती है। इस समस्या को लंबे समय से ठीक नहीं करवाया जा रहा। लोगों ने निगम और प्रशासन से मांग की है कि इसे पहल के आधार पर बनाया जाए। -निशान सिंह, निवासी दर्शन एवेन्यू