फरीदकोट जेल की बैरकों से मिले 6 मोबाइल:तलाशी अभियान के दौरान पकड़े गए, जेल कर्मियों की भूमिका की होगी जांच
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

पंजाब में फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में बंद कैदियों और हवालातियों से मोबाइल बरामद हुए। जेल प्रशासन ने एक बार फिर विभिन्न बैरकों की तलाशी के दौरान यहां से 6 हवालातियों से एक-एक मोबाइल बरामद किए। इस संबंध में जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना सिटी फरीदकोट में इन हवालातियों पर जेल एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को भेजी शिकायत में जेल के सहायक अधीक्षक कमलजीत सिंह ने बताया कि जब जेल कर्मचारियों ने अलग-अलग बैरकों की तलाशी ली तो यहां बंद छह हवालातियों फाजिल्का के साजन सिंह,मनीष कुमार,मोगा के लवप्रीत सिंह, मनी सिंह उर्फ मच्छर सिंह, फिरोजपुर के रविंदर सिंह और सुखचैन सिंह से एक-एक मोबाइल बरामद हुआ। इसके आधार पर पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नामजद हवालातियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी पुलिस- एसपी इस मामले में एसपी जसमीत सिंह ने बताया कि अब नामजद हवालातियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी और जानकारी जुटाई जाएगी कि जेल के अंदर यह मोबाइल उनके पास कैसे पहुंचे। यदि किसी जेल कर्मचारी या अधिकारी की भूमिका सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।