फरीदकोट में लूटपाट करते तीन गिरफ्तार:तेजधार हथियार दिखा कर कबाड़ी से छीनी नकदी, शोर मचाने पर लोगों ने पकड़ा

फरीदकोट जिले की थाना सदर कोटकपूरा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने तेजधार हथियार दिखाकर एक कबाड़ी से नकदी छिनी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान मलोट के रहने वाले निर्मल सिंह उर्फ अर्शदीप और जैतो निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ गोरी के रूप में हुई जबकि एक आरोपी नाबालिग है। कबाड़ का कार्य करने वाला जैतो निवासी राकेश कुमार उर्फ लाला, जब अपने घर लौट रहा था। शोर मचाने पर लोगों ने तीनों को पकड़ा तभी गांव संधवां में मोटरसाइकिल सवार तीनों ने उसे घेर लिया और तेजधार हथियार दिखाकर उससे नकदी छीनकर फरार हो गए। कबाड़ी के शोर मचाने पर लोगों ने तीनों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इनसे मोटरसाइकिल, तेजधार हथियार और छीनी गई नकदी बरामद की गई। 2 आरोपियों पर पहले भी है केस इस मामले में डीएसपी जतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस रिकार्ड के अनुसार इनमें से दो के खिलाफ पहले भी एक-एक लूटपाट के मामले दर्ज हैं।

   

सम्बंधित खबर