अबोहर में फिरौती न देने पर युवक किडनैप:बोला- लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, पैर तोड़ा, फिर झाड़ियों में फेंका

अबोहर में एक युवक को कथित तौर पर अगवा कर पीटा गया और फिर झाड़ियों में फेंक दिया गया। हमलावरों ने उससे फिरौती की मांग की और पैसे न देने पर उसका पैर तोड़ दिया। घायल युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना बीती रात अबोहर के नानक नगरी में हुई। 22 वर्षीय अनमोल चुघ अपने घर के पास जा रहा था, तभी मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उसे जबरन अगवा कर लिया। वे उसे मलोट रोड स्थित गोबिंदगढ़ के पास झाड़ियों में ले गए। डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी अनमोल के अनुसार, हमलावरों ने उससे कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। जब उसने बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं, तो उन्होंने लाठी-डंडों से उसकी बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसका एक पैर टूट गया। हमलावरों के जाने के बाद, अनमोल ने किसी तरह अपने परिजनों को फोन किया। परिजनों ने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले की सूचना सिटी वन पुलिस को दे दी गई है, जो आगे की कार्रवाई कर रही है। मामले की जांच कर रही पुलिस इधर, अस्पताल के डॉक्टर सनमान मांजी ने बताया कि अस्पताल में कल रात एक मरीज भर्ती हुआ है जिसका पैर टूटा हुआ है, इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने में दे दी गई है। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी रविन्द्र भीटी ने कहा कि अस्पताल से हमें युवक के घायल होने की सूचना मिली है। जिसके बयान दर्ज कर जांच की जाएगी। उन्होंनें बताया कि घायल युवक ने उक्त युवकों पर जो फिरौती मांगने और उसका किडनैप करने के आरोप लगाए हैं, वह जांच में सामने नहीं आए। फिर भी इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर