फाजिल्का में लोगों का डीसी ऑफिस में प्रदर्शन:बोले- स्कॉलरशिप के लिए सुबह 2 बजे से लाइन लगाते, फिर भी नंबर नहीं आता
- Admin Admin
- Aug 08, 2025
फाजिल्का में शुक्रवार को डीसी ऑफिस के अंदर प्रदर्शन किया गया। आरोप लगाए गए कि उसारी कीर्ति लाभपात्रों के लिए बनाई गई विंडो पर घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद लोगों को फायदा नहीं मिल रहा। हालात ये है कि लोग सुबह 2 बजे ऑफिस के बाहर आकर बैठने को मजबूर है। उनका आरोप है कि उसारी कीर्ति लोगों (कंस्ट्रक्शन वर्कर) की आर्थिक लूट की जा रही है, जिसको लेकर उन्होंने 28 अगस्त को लेबर ऑफिस का घेराव करने की चेतावनी दी है । जिले के लाभपात्री उसारी कृतियों को अपने हक प्राप्त करने के लिए आ रही मुश्किलों, लेबर ऑफिस में हो रही परेशानी और आर्थिक लूट के खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए कंस्ट्रक्शन वर्कर एंड लेबर यूनियन एटक द्वारा संघर्ष करने का ऐलान कर दिया गया है। अधिकारी बोले-स्टाफ की कमी से दिक्कत आई डीसी ऑफिस में पहुंचे कंस्ट्रक्शन वर्कर एंड लेबर यूनियन के प्रदेश स्तरीय उप सचिव परमजीत सिंह ढाबा और जिला प्रधान जम्मू राम बनवाला ने यूनियन द्वारा ऐलान करते हुए कहा कि 28 अगस्त को असिस्टेंट लेबर कमिश्नर सामने जिलेभर के उसारी कीर्तियों द्वारा घेराव करते हुए रोष धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज यहां पहुंचने पर उन्हें बहुत दुख हुआ। उनके पास फाजिल्का शहर आने के लिए किराए के लिए भी पैसे नहीं है और उन्हें आर्थिक स्तर पर लूटा जा रहा है। सारा दिन लाइन में खड़े रहने के बावजूद बारी नहीं आती । उन्होंने रिश्वतखोरी के आरोप लगाए । आरोप लगाए और कहा कि देर रात आईडी से काम हो रहे हैं। जबकि अधिकारियों ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि स्टाफ की कमी के चलते दिक्कत आ रही है। जिसके लिए ऊपर लिखा गया है।



