
जालंधर| अप्रैल को विश्व ऑटिज्म जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इसी मौके पर शुक्रवार को 'सोच' संस्था ने अंजलि दादा की अगुवाई में जिमखाना क्लब में कला प्रदर्शनी और फंड रेज़र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एमएस भुटानी और सचिव डॉ. पूजा कपूर ने कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए । उन्होंने विशेष जरूरतों वाले बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों के स्टॉल देखे। इनमें डाउन सिंड्रोम, ऑटिज्म और श्रवण बाधित बच्चों की पेंटिंग्स शामिल थीं। कार्यक्रम को शहरवासियों का भरपूर समर्थन मिला। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आयोजन को सफल बनाने में जिमखाना क्लब के सचिव संदीप बहल, प्रो. विपन झांजी, अनुपमा और अन्य पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा। आयोजकों ने सभी का आभार जताया।