
जालंधर| डीएवी कॉलेज के स्नातकोत्तर गणित विभाग की ओर से डीबीटी स्टार कॉलेज योजना के तहत सी++ प्रोग्रामिंग पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षाविद् डॉ. निशा चौरसिया शामिल थीं। कार्यक्रम की शुरुआत डीएवी गान से हुई। डॉ. पीके शर्मा ने औपचारिक रूप से सम्मानित वक्ता का परिचय कराया।अपने औपचारिक संबोधन में, डॉ. एसके तुली ने आधुनिक शिक्षा में प्रोग्रामिंग के महत्व पर बल देते हुए अपने बहुमूल्य विचार सांझा किए और विभाग को स्टार का दर्जा प्रदान करने के लिए डीबीटी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण सत्र में C++ प्रोग्रामिंग की गहन समझ प्रदान की गई, इसमें सॉफ्टवेयर विकास, एआई-संचालित समाधान और प्रतिस्पर्धी प्रोग्रामिंग में इसके अनुप्रयोगों को शामिल किया गया। डॉ. चौरसिया ने प्रतिभागियों को जटिल अवधारणाओं को आसानी से समझने में मदद की। यहां रंजीता गुगलानी और डॉ. आशु बहल भी मौजूद रहे। सी++ प्रोग्रामिंग पर प्रशिक्षण हासिल करते विद्यार्थी ।