कपूरथला में घर में चोरी का VIDEO:चोर गेट फांद घुसा, सामान लेकर फरार हुआ; परिवार श्री हजूर साहिब गया था

कपूरथला के अजीत नगर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। घटना में एक बंद कोठी से चोर LED टीवी लेकर फरार हो गया। घर के मालिक गुरमेल सिंह अपने परिवार के साथ श्री हजूर साहिब गए हुए थे। घर लौटने पर जब उन्होंने CCTV फुटेज की जांच की, तो पूरी वारदात कैमरे में कैद मिली। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर पहले गेट फांदकर अंदर आया और फिर LED टीवी लेकर उसी रास्ते से फरार हो गया। गुरमेल सिंह ने बताया कि उन्होंने खुद चोर और टीवी की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चोर की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी की कई वारदातें हो रही हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है। गुरमेल सिंह ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

   

सम्बंधित खबर