फरीदाबाद : लूट मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 12 अप्रैल (हि.स.)।क्राइम ब्रांच शाखा सेक्टर-30 की टीम ने चाकू मारकर लूट करने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने तीन को जेल तो तीन को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि आठ अप्रैल की रात को बसलेवा कॉलोनी के रहने वाला सन्नी जागरण से घर वापस लौट रहा था। गली नंबर 13 के पास 6 लडक़ों ने सन्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया और उसका मोबाइल लूट लिया। सन्नी की शिकायत पर ओल्ड थाना में हत्या के प्रयास और लूट की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मामले में क्राइम ब्रांच शाखा सेक्टर 30 की टीम ने 6 आरोपियों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में मोहन, सुनील बादल, ध्रुव निवासी बसेलवा कॉलोनी, और विकास ओल्ड चुंगी रोड निवासी, राहुल बोर्ड कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद निवासी शामिल है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सन्नी बसेलवा कॉलोनी के लडक़ों के ग्रुप में रहता है,जबकि आरोपियों का दूसरा ग्रुप है, इसी को लेकर आरोपियों ने सन्नी पर हमला किया था। आरोपियों ने पीडित के साथ मारपीट की और फिर चाकू मारकर उसको घायल कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के कोर्ट मे पेश किया जहां से मोहन, बादल, विकास को पुलिस रिमांड पर लिया गया है,जबकि सुनील, ध्रुव ,राहुल को जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर