जगराओं में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग:मजदूरी करने गया था परिवार; बुजुर्ग ने मचाया शोर, सामान और नकदी जलकर राख
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

पंजाब के जगराओं के गांव मलासिया बझान में एक मजदूर परिवार के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घर के सभी सदस्य आलू की पुटाई के लिए दूसरे गांव दिहाड़ी लगाने गए हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक परिवार आलू की पुटाई करने के लिए दूसरे गांव में दिहाड़ी करने गया था। घर पर केवल बुजुर्ग व्यक्ति मौजूद था। घर से धुआं निकलता देख बुजुर्ग ने तुरंत शोर मचाया। आसपास के लोगों ने पहले बिजली की मेन सप्लाई बंद की। घर का सारा सामान जलकर राख उसके बाद फिर बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था। पीड़ित बलदेव कौर ने बताया कि वह अपने पति जगजीत सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिहाड़ी पर गई थी। आग में उनके घर का सारा सामान जल गया। पुलिस जांच में जुटी घर में बैड, कपड़े, बर्तन, अलमारी के साथ-साथ मेहनत-मजदूरी से कमाई गई नकदी भी आग की चपेट में आ गई। घटना की सूचना मिलते ही चौकी गिद्दड़विंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।