गुरुग्राम: वर्दी नहीं पहनने वाले 9695 कमर्शियल वाहन चालकों के चालान

-गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा जागरुक करने के बाद भी तोड़ रहे हैं नियम

गुरुग्राम, 3 अप्रैल (हि.स.)। वर्दी पहनने के लिए बार-बार जागरुक करने के बाद भी वर्दी नहीं पहनने वाले ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा व टैक्सी चालकों पर यातायात पुलिस सख्त हो गई। ऐसे 9695 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं, जिन्होंने वर्दी नहीं पहन रखी थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि बिना वर्दी वाले चालकोंके खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।

यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा विभिन्न चौक/चौराहों पर ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों को वर्दी पहनकर वाहन चलाने के प्रति जागरुक करने के लिए भी अभियान चलाया गया है। फिर भी कुछ ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा व टैक्सी चालक बिना यूनिफॉर्म पहने अपने वाहनों को चलाते हुए पाए गए। जिनके यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा उनके चालान किए गए। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा एक जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक यूनिफॉर्म ना पहनकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 9695 वाहन चालकों के चालान किए गए। जिनकी कुल जुर्माना राशि 68 लाख 21 हजार 500 रुपए है।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा ऑटो रिक्शा, टैक्सी व ई-रिक्शा चालकों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाती है।

जिस दौरान उन्हें यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करने, वाहन को निर्धारित गति में चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल न करने, किसी भी प्रकार का नशा न करने, यातायात नियमों की पालना करने इत्यादि के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया जाता है। उन्हें डायल-112 और हेल्पलाइन नंबर 1095 की भी जानकारी दी जाती है। सभी ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा व टैक्सी चालक अपना वाहन चलाते समय निर्धारित की गई ग्रे-वर्दी पहनकर चलें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर