लुधियाना| शहर में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। अलग-अलग दो मामलों में कुल चार तस्करों को गिरफ्तार कर 16 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। पहला मामला थाना सदर इलाके का है। यहां गांव साहिजाज में पुलिस ने रेड कर 14 पेटी शराब बरामद की। जांच अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घर से ही अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सतनाम सिंह उर्फ सुखा पुत्र मनजीत सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया। दूसरी कार्रवाई थाना डिवीजन नंबर-6 क्षेत्र में हुई। ढोलेवाल चौक के पास पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ा, जिनके पास से 2 पेटी शराब मिली। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्की पुत्र प्रदीप कुमार निवासी न्यू कुलदीप नगर, विक्की घुग और आशु कुबा के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने माना कि वे मिलकर इलाके में शराब तस्करी करते हैं। रेड के दौरान एक आरोपी के घर से भी 2 पेटी शराब बरामद हुई। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



